Read in App


• Thu, 1 Aug 2024 2:57 pm IST


उत्तराखंड में नदियां उफान पर....गंगा की लहरों ने पार किया वार्निग लेवल, बड़ा खतरा


पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटना से निचले इलाकों में नदियां उफान पर बह रही है. ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा यानी वार्निग लेवल को पार कर गया है. अगर इसी तरह से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो जाएगा. उधर, बारिश से रामगंगा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, चौखुटिया बाजार में देर रात पानी घुसने से अफरा-तफरी का माहौल रहा.हरिद्वार में गंगा चेतावनी निशान से ऊपर पहुंची: हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान के ऊपर बह रही है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.45 रिकॉर्ड किया गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, यूपी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं.उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेष ने बताया बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो शाम तक गंगा का जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है. गंगा अपने वार्निंग लेवल से 0.25 मीटर ऊपर बह रही है, जिसकी अभी और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही ऋषिकेश पशुलोक बैराज ने भी जल छोड़ा है. यदि गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से यानी 294 मीटर से ऊपर बहता है तो गंगा तट से जुड़े आसपास की आबादी वाली बस्तियों को भी खाली कराया जाएगा.