Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 5:33 pm IST


विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण सत्र को बताया 'मोदी मय', कहा- विपक्षी विधायकों से हुआ पक्षपात, सरकार वसूल रही गब्बर टैक्स


उत्तराखंड विधानसभा के गैरसैंण सत्र में आवाज बुलंद करने वाले हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किए गए बजट और विपक्षी विधायकों के साथ गलत रवैया अपनाने पर प्रतिक्रिया दी. हृदयेश ने सत्र के दौरान हुई कार्यवाही को निराशाजनक बताया.हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने 2023-24 का बजट जारी किया है, वो पूरी तरह निराश करता है. विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे कोई भी खास मुद्दे विधानसभा सत्र में नहीं लाए गए, जिससे उत्तराखंड का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 868000 बेरोजगार पंजीकृत हैं लेकिन वर्ष 2022-23 मई मात्र 2299 लोगों को रोजगार दिया गया है.हृदयेश ने सवाल उठाया कि एक ओर प्रदेश सरकार कर्ज के बोज तले दबी हुई है और राज्य को कर्ज का 6161 करोड़ का ब्याज देना पड़ रहा है और हालात ये हैं कि सरकार ब्याज देने के लिए फिर से कर्ज ले रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की कुल आमदनी 35000 करोड़ है जबकि सरकार ने 77000 करोड़ से अधिक का बजट पास किया है, ऐसे में राज्य का घाटा कैसे पूरा होगा.