Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 7:00 pm IST


उर्वरक मंत्रालय का राज्यों को फरमान, नहीं है खाद की कमी, करें उचित वितरण...


रबी सीजन में फसल बोआई को लेकर उर्वरक मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है। जिसके मुताबिक, केन्द्र के पास खाद की कोई  कमी नहीं है, बल्कि सभी राज्यों में वितरण जारी है। 

सरकार ने कहा कि, चालू रबी सत्र के लिए देशभर में यूरिया और डीएपी समेत प्रमुख खाद पर्याप्त मात्रा में है। जरूरतें पूरी करने के लिए आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की जा रही है। उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक, कुछ मीडिया रिपोर्ट में त्रिची, तमिलनाडु और राजस्थान में खाद की कमी का दावा किया गया है। 

ऐसी खबरों में कोई तथ्य नहीं हैं। केंद्र सभी राज्यों को जरूरत के अनुसार खाद भेज रहा है। ये राज्यों की जिम्मेदारी है कि उनके हर जिले में खाद जरुर पहुंच जाए। मंत्रालय के मुताबिक, देश में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस, एसएसपी खाद की उपलब्धता रबी सत्र की जरूरतों के लिए पर्याप्त है। राज्यों के पास यूरिया का 54.11 लाख टन और डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) का 12.33 लाख टन का पहले का बचा हुआ स्टॉक पड़ा है।