Read in App


• Sat, 23 Mar 2024 11:37 am IST


पूरा हुआ मुख्यमंत्री का दो साल का कार्यकाल, सीएम ने जताया जनता का आभार


मुख्यमंत्री के रूप में आज अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता को धन्यवाद कहा है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- प्रिय राज्यवासियों, एक बार फिर, मुझे राज्य की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं! मैं राज्य आंदोलन के उन सभी शहीदों को नमन करता हूं, जिनके सपने हम उत्तराखंड में साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में देवभूमि की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आज हमारी सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर मुझे वह दिन भी याद है, जब आपके प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे लगातार दूसरी बार सेवा करने का अवसर देकर इतिहास बदल दिया था. वह क्षण मेरे लिए बेहद भावुक था. उसी क्षण मैंने भी जीवन भर के लिए आपकी सेवा में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प ले लिया था.