Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 May 2022 1:28 pm IST


सरयू के उफान के बीच फंसी चार जिंदगियां


बागेश्वर: तेज बारिश से कपकोट क्षेत्र में अचानक सरयू का जलस्तर बढ़ गया। इससे विकास भवन के पास सरयू नदी किनारे काम कर रहे चार मजदूर नदी के टापू में फंस गए। अग्निशमन विभाग के दल ने चारों को सुरक्षित निकाल लिया। नदी का जलस्तर बढ़ने से पिंडारी रोड में जिला अस्पताल के पास नदी में खनन कर रहे लोगों के साथ ही मछली मार रहे कई लोगों ने भागकर जान बचाई।बृहस्पतिवार तड़के जिला मुख्यालय के साथ ही कपकोट और गरुड़ में तेज बारिश हुई। कपकोट क्षेत्र में हुई बारिश से सुबह करीब साढ़े दस बजे सरयू नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर अचानक बढ़ने से विकास भवन के पास नदी किनारे काम कर रहे चार मजदूरों ने नदी के बीच में बने टापू में जाकर जान बचाई। नदी का बहाव तेज होता जा रहा था। स्थानीय निवासी विमला जोशी, मोनिका तिवारी, पायल जोशी की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने नदी के टापू में फंसे मजदूर नत्थू लाल (75), हमनेश (18), केशव (28), आदेश (20) को बारी-बारी से नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।