Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Feb 2023 8:00 pm IST


उत्तराखंड में विद्युत आपूर्ति बढ़ा रही ऊर्जा निगम की मुश्किलें ?


देहरादून: उत्तराखंड में विद्युत आपूर्ति को लेकर अभी से ऊर्जा निगम की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ बिजली खपत भी बढ़ने लगी है। देशभर में बढ़ती डिमांड के चलते आपूर्ति सुचारू रखने के लिए ऊर्जा निगम राष्ट्रीय बाजार से महंगी बिजली खरीद को मजबूर है। पीक आवर्स में 10 रुपये प्रति यूनिट बिजली 12 रुपये की दर से खरीदनी पड़ रही है। इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार बिजली भी बाजार से नहीं मिल पा रही है।गैस और कोयले की किल्लत के कारण देश में विद्युत उत्पादन आवश्यकता के अनुसार नहीं हो पा रहा है। जबकि, उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं से भी अभी बेहद कम उत्पादन हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाने के लिए केंद्र सरकार के डीप पोर्टल से बिजली खरीद के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, ऊर्जा निगम की ओर से 300 मेगावाट बिजली की बिडिंग करने पर आधी बिजली ही मिल पा रही है। पीक आवर्स में निगम को 12 रुपये प्रति यूनिट से भी अधिक में बिजली मिल पा रही है। जबकि, इस दौरान प्रदेश में चार से छह सौ मेगावाट तक की कमी हो रही है।