जिले के कई क्षेत्रों में दिन दहाड़े आबादी क्षेत्रों के समीप ही भालू दिखाई देने से ग्रामीणों अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती नहीं ला पा रहे है। जिले के चाकीसैंण तहसील क्षेत्र के अलावा खिर्सू क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों भालू के भय से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होने समस्या से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है।खिर्सू ब्लाक की ब्लाक प्रमुख भवानी गायत्री ने बताया कि ब्लाक के कई गांवों में इन दिनों भालू का आतंक फैला है। कहा कि एक हफ्ते पूर्व ही क्षेत्र के ग्राम सभा भटोली के एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया था।