ऊधम सिंह नगर : जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के एक कर्मचारी से 40,000 रुपये की ठगी हो गई। टा-काॅलोनी निवासी विवि के कर्मी मो. जुबैर अंसारी ने तहरीर देकर बताया कि नौ जून को उसके बैंक खाते से 500 रुपये कटने का मैसेज आया था।इसके बाद उसने कस्टमर केयर में फोन किया तो एक एप डाउनलोड करने का झांसा दिया गया। बताया कि इससे खाते में रुपये आ जाएंगे। इसके बाद खाते से 40 हजार रुपये कट गए। सूचना बैंक और साइबर हेल्पलाइन में भी दी गई। थानाध्यक्ष आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।