Read in App


• Wed, 13 Nov 2024 1:27 pm IST


बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, भगवान बदरीविशाल का लिया आशीर्वाद


चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। सीएम ने धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की और हक-हकूक धारियों के साथ संवाद स्थापित किया।स्थानीय दुकानदारों से भी भेंट कर हालचाल जाना। सीएम धामी ने कहा कि इस बार की यात्रा अपने अंतिम चरण में है। सभी ने बहुत संतोष व्यक्त किया है, यात्रा बहुत अच्छी तरह संपन्न हुई है। कपाट बंद होने में अभी चार दिन का समय बाकी है, फिर भी भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।