हरिद्वार। त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक में जोरों पर तैयारियां चल रही है। अभी तक एडीओ पंचायत की ओर से जारी वोटर लिस्ट पर दावे और आपत्तियां दर्ज की जा रही थी। लोगों के पास अब वोटर लिस्ट पर दावा और आपत्तियां दर्ज करने का आज का दिन शेष है। इसके बाद सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण शुरू हो जाएगा। इसके बाद वोटर लिस्ट संबंधित किसी की शिकायत जिला स्तर पर दर्ज नहीं की जाएगी।
हरिद्वार जिले में 29 मार्च को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इसके बाद पंचायतों पर प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे। तब उम्मीद थी कि बहुत जल्द चुनाव हो जाएंगे, लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार लिए। ऐसे में चुनाव पीछे हट गया। अगले कुछ ही समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर जिला स्तर पर अधिकारी इस काम में लगे हुए हैं। 22 जून को एडीओ पंचायत ने वोटर लिस्ट तैयार करवाई थी। इसको 28 जून को लोगों के बीच दावे और आपत्तियां दर्ज करने के लिए प्रस्तुत कर दी गई थी। इस बीच लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने से लेकर गलत नाम होने, पिता का नाम गलत होने और किसी अन्य व्यक्ति जो गांव से संबंध नहीं रखता उसका नाम जोड़ने जैसी आपत्तियां दर्ज कराई। अब लोगों के पास दावे और आपत्तियां दर्ज करने के लिए एक दिन का और मौका है। इसके बाद सभी आपत्तियां और दावों की लिस्ट बनाकर उनका निस्तारण के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पास भेज दी जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इसके बाद 12 जुलाई तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण करवाएंगे। एडीओ पंचायत बिजेंद्र सैनी ने बताया कि आज के बाद लोग जिला स्तर पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण नहीं करवा पाएंगे। 23 जुलाई को नई वोटर लिस्ट प्रकाशित होने के बाद यदि किसी को फिर आपत्तियां होंगी तो इनका निस्तारण राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद ही किया जाएगा।