चंपावत। जिले के अमोड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजौन में एक माह पूर्व हुई बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की ओर से जल संस्थान को मौखिक और लिखित रूप में सूचना देने के बाद भी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इससे ग्रामीणों को पीने का पानी जुटाने के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीण प्रकाश चंद्र, दीपक भट्ट, रमेश चंद्र, गिरीश चंद्र, कमल कुमार आदि का कहना है कि गांव को जोड़ने वाली पेेयजल लाइन बीते एक माह पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी।