Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 9:00 am IST


ब्यानधुरा बाबा का डोला कार्तिक पूर्णिमा को निकला जाएगा


चम्पावत: ऐड़ी ब्यानधुरा मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर ब्यानधुरा बाबा का डोला निकलेगा। इसकी पूर्व संध्या पर तलियाबांज में रात्रि जागरण होगा जिसके बाद डोले को शारदा नदी में स्नान कराकर मंदिर ले जाया जाएगा। मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि बुधवार को तलियाबांज में रात्रि जागरण किया जाएगा। उसके बाद अगले दिन ब्यानधुरा बाबा के डोले को शारदा घाट में स्नान कराकर मंदिर लाया जाएगा। पदाधिकारी, छड़ीदार, पुजारी समय से मंदिर में पहुंचकर कार्यों का निर्वहन करेंगे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा