Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Nov 2024 12:51 pm IST


श्रीनगर में 9 जनवरी से होगा किताब कौतिक का आयोजन, 75 हजार पुस्तकों से रूबरू होंगे लोग


श्रीनगर: साहित्य और किताबों में रुचि रखने वाले लोगों के लिये गढ़वाल की शैक्षणिक नगरी श्रीनगर में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक किताब कौतिक (book fair) का आयोजन होगा. श्रीनगर बालिका इंटर कॉलेज में किताब कौतिक का आयोजन होगा. किताब कौतिक में 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार पुस्तकों से लोग रूबरू होंगे, जिन्हें लोग खरीद भी सकते हैं. साथ ही कवि सम्मेलन, नेचर वॉक और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे. स्कूली छात्रों के लिये रचनात्मक लेखन कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.आयोजकों का कहना है कि किताब कौतिक का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा.

किताब कौतिक के कॉर्डिनेटर जय कृष्ण पैन्यूली ने बताया कि अब तक किताब कौतिक का आयोजन चंपावत के टनकपुर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में हुआ है. किताब कौतिक का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीनगर में होने जा रहा है. वहीं किताब कौतिक की थीम रीड मोर रिड्यूस स्क्रीन टाइम रखा गया है. जय कृष्ण पैन्यूली बताते हैं कि श्रीनगर हमेशा से ही साहित्यकारों, बौद्धिक लोगों और शिक्षा का क्षेत्र रहा है, जिसे देखते हुए यहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

60 प्रकाशकों की 75 हजार से अधिक किताबें किताब कौतिक में में यहां रखी जाएंगी. देश के बड़े प्रकाशक इसमें शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में पाठक प्रसिद्ध लेखकों से सीधे संवाद कर सकते हैं. साथ ही बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. कवि संम्मेलन, खगोलीय गतिविधियों से जुड़े भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. किताब कौतिक का उद्देश्य किताबों से दूर हुए लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.