Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 May 2023 6:57 pm IST

खेल

IPL फाइनल से पहले बारिश, अंबाती रायडू ने किया संन्‍यास लेने का ऐलान


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मैच से ठीक एक घंटे पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, मैच से पहले चेन्‍नई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया है।

यह मेरा IPL में आखिरी मुकाबला: अंबाती

अंबाती रायडू ने आज अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- दो बेतहरीन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल, 5 ट्रॉफ़ी। उम्मीद है कि आज रात छठवीं। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस बेहतरीन टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू-टर्न नहीं है।

बता दें कि अंबाती रायडू ने मौजूदा सीजन के 15 मुकाबलों में 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए। ओवरऑल आईपीएल में रायडू ने 203 मुकाबलों में 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 22 अर्धशतक हैं।