Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 4:20 pm IST


अराजक तत्वों से परेशान ग्रामीण पहुंचे पुलिस के पास


चंपावत ( लोहाघाट ): अद्वैत आश्रम मायावती मार्ग में अराजक तत्वों की हरकतों से परेशान ग्रामीण जनता ने पुलिस और एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान द्रोपती देवी के नेतृत्व में युवाओं ने एसडीएम रिंकू बिष्ट और पुलिस थाने में ज्ञापन देकर कहा कि मायावती मार्ग पर असमाजिक तत्वों के आए दिन उत्पात मचाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ये अराजक तत्व सड़क पर नशे का सेवन करके बोतलें फोड़ना, स्कूल से आए वक्त छात्र-छात्राओं को परेशान करना, ग्राम वासियों के वाहनों पर चोरी करना, ग्रामीणों के खेतों और फसलों को नुकसान पहुंचाना आदि की हरकतें करते हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। उन्होंने जल्द प्रशासन से मायावती मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग करवाने और अराजक तत्वों को सबक सिखाने की मांग उठाई।