Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 10:00 am IST


नीट परीक्षा केंद्र बदलवाने को ‘ज्योतिष’ से किया संपर्क, झांसे में आकर ऐसे गवाए हजारों


नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ज्योतिष के झांसे में आ गई। ज्योतिष ने पूजा करवाने के नाम पर छात्रा से 65 हजार रुपये की ठगी कर ली। अब छात्रा ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। जीतपुर नेगी देवलचौड़ निवासी एक छात्रा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सात नवम्बर को टीवी पर उसने एक ज्योतिष का विज्ञापन देखा। जिसमें किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा गया। वह नीट की तैयारी कर रही हैं।

उसने फार्म भरा है, लेकिन परीक्षा केंद्र दूर मिला। उसने ज्योतिष को फोन कर परीक्षा केंद्र बदलवाने का उपाय पूछा। ज्योतिष ने पूजा करवाने की सलाह दी, जिसके लिए पांच सौ रु. शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद ज्योतिष ने उसे झांसे में लेकर अलग-अलग पांच किस्तों में 65 हजार ठग लिए। पुलिस के अनुसार छात्रा ने ठगी गई रकम में से 18 हजार रुपये साइबर कैफे संचालक से उधार लेकर भेजे गए थे। मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है।