Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 8:00 pm IST


नए साल पर देहरादून मसूरी रूट रहेगा डायवर्ट, ये रहा नया प्लान


नए साल के मद्देनजर मसूरी जाने व आने वाले पर्यटकों के लिए 31 दिसंबर से एक जनवरी 2022 तक नई यातायात व्यवस्था बनाई गई है. जिससे आम जनता व पर्यटकों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर से मसूरी तक वाहनों का रूट प्लान

दिल्ली से रुड़की, सहारनपुर, मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेन्ट ज्यूड चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं. 

दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी तक वाहनों का रूट प्लान

हरिद्वार और ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, U टर्न कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर-6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मन्दिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं.

मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी का रूट प्लान

मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, साईं मन्दिर, किरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर-6, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.