एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नाइट कर्फ्यू के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के सभी एसपी, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद यदि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। शनिवार को एसएसपी डॉ. रावत ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू रात 10 से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। सभी दुकानदार व प्रतिष्ठान स्वामी समय से अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद करें, जिससे खरीदारी करने के लिए आए लोग, प्रतिष्ठानों व दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी 10 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं। रात 10 बजे के बाद किसी भी स्थिति में छूट संभव नहीं है।