औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत कटौती बंद करने की गुहार
सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत कटौती बंद रोकने की गुुहार लगाई। कहा कि कटौती के चलते फैक्ट्रियों का संचालन करने में दिक्कत आ रही है। तापमान बढ़ने के साथ ही अघोषित विद्युत कटौती भी शुरू हो गई है। इससे उद्योगों के कामकाज पर असर पड़ने लगा है। हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं रहा। सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर विद्युत कटौती बंद करने की मांग उठाई। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक आदेश चैाहान के साथ सीएम से मुलाकात की और समस्या के निराकरण की गुहार लगाई। पदाधिकारियों ने सीएम को बताया कि स्थित लघु और माइक्रो उद्योगों के समक्ष विद्युत का भारी संकट खड़ा हो गया है। प्रतिदिन 8 घंटे तक बिना बताए बिजली कटौती हो रही है। जिसके कारण सभी श्रमिक खाली बैठे रहते हैं। मशीन बंद होकर दोबारा आरंभ करने में 2 से 4 घंटे का समय लग जाता है। जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने उद्योगों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विद्युत कटौती बंद करने की मांग। जिस पर सीएम ने कटौती बंद करने का आश्वासन दिया।