Read in App


• Thu, 25 Jan 2024 5:26 pm IST


शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है राउमावि डौड़ा


कनालीछीना ( पिथौरागढ़)। नेपाल सीमा से सटा पीपली क्षेत्र का राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौड़ा में एक अतिथि शिक्षक सहित कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। इसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि वर्तमान में विद्यालय में छठी से दसवीं कक्षा तक 44 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पांच कक्षाओं का संचालन करने के लिए कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से एक खेल शिक्षक और एक अतिथि शिक्षक हैं। ऐसे में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।

अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को पीपली या अन्य दूरस्थ विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं। कई अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर पलायन कर चुके हैं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में केशव सिंह, पंकज सिंह, प्रेम राम, सुंदर सिंह, टेकराज, सुरेश राम, गुमान सिंह, आनंद सिंह शामिल रहे।