Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Jun 2021 4:59 pm IST


कुंभ कोविड जांच फर्जीवाड़ा: बयान दर्ज करवाने पहुंचे फर्म और लैब संचालक,


हरिद्वार। महाकुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में आज गुरुवार को मैक्स कॉरपोरेट सर्विस व नलवा लैब के प्रतिनिधियों से पूछताछ शुरू हो गई है। एसआईटी से पहले मुख्य विकास अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित विकास भवन में सीडीओ सौरभ गहरवार के कार्यालय में महाकुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में आरोपी बनाए गए मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधि हरिद्वार पहुंचे हैं। वहीं हिसार हरियाणा की नलवा लैब के प्रतिनिधि भी विकास भवन पहुंच चुके हैं। जबकि दिल्ली की लालचंदानी लैब के संचालकों ने शुक्रवार को हरिद्वार आने के लिए कहा है। फिलहाल मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधियों से सीडीओ सौरव गहरवार अपने कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं और नलवा लैब हिसार के प्रतिनिधि बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सीडीओ के बाद एसआईटी फर्म व लैब संचालकों से पूछताछ करेगी।