Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 4:23 pm IST


जैंती के भावों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सही खानपान की दी जानकारी


अल्मोड़ा : आयुष मंत्रालय व निदेशक होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड एवं जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जैंती के भावों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैती प्रभारी डॉ. कविता हर्ष, विवेकानंद कोहली, एमपी डब्ल्यू खड़क सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ. कविता हर्ष ने सभी गांव के लोगों को व स्कूल के बच्चों को होम्योपैथी के बारे मे व बीमारियों से बचने के उपाय व सही खानपान के बारे में जानकारी दी गई। बीपी और शुगर की भी जांच की गई। यहां आशा कार्यकत्री बीना जोशी, प्रधानाचार्य केवलानंद जोशी, तारा गहतोड़ी, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।