Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 11:51 am IST

खेल

KKR के बल्लेबाज़ों ने लगाया रनों का अंबार , पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया


आईपीएल 2024 के 16वें मैच में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रनों का अंबार लगा देगी। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरेन, 18 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और आखिर में आंद्रे रसेल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, दिल्ली के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इन तीनों ने और रिंकू सिंह ने चौके-छक्कों की जमकर बारिश की और स्टेडियम में मौजूद फैंस का जमकर मनोरंजन किया। कोलकाता ने साथ ही आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। हालांकि, एक वक्त ऐसा लगा था कि सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा, लेकिन 20वें ओवर में इशांत शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी ने ऐसा होने से रोक दिया। कोलकाता ने शुरुआती छह ओवर यानी पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए थे। यह इस सीजन अब तक का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, यह कोलकाता के लिए पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2017 में इस टीम ने बेंगलुरु के खिलाफ छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 105 रन बनाए थे। यह दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी रहा।