Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Mar 2023 12:30 pm IST


उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों को मुख्यमंत्री धामी ने दिया गुरुमंत्र


पौड़ीः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार 16 मार्च यानी आज से शुरू हुई हैं. परीक्षाएं आगामी 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. पौड़ी जिले की बात करें तो 136 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार से ज्यादा छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा देंगे. वहीं, जिले में 6 संवेदनशील तो 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र भी चयनित किए गए हैं. उधर, नैनीताल जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 21,565 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.वहीं, सीएम धामी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान आप सभी विद्यार्थी स्वयं को तनावमुक्त रखें तथा समस्त अभिभावकों से भी विनम्र अनुरोध है कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का पूरा प्रयास करें. गौर हो कि उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में इस बार 2 लाख 59 हजार 439 छात्र छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 1 लाख 32 हजार 115 छात्र शामिल होंगे. जबकि, इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 छात्र छात्राएं एग्जाम देंगे. बता दें कि उत्तराखंड के 195 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं, 14 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.