ग्रीन टी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है। ये हेल्थ के लिए तो अच्छी है ही लेकिन स्किन, बालों और शरीर के लिए भी ये फायदेमंद साबित हो सकती है। कई तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे खत्म करने हो या फिर बॉडी पर जमा डेड स्किन से निपटना हो हर परेशानी को सुलझाने में ग्रीन टी मददगार होती है। यहां देखें ग्रीन टी से जुड़ा सबसे बड़ा ब्यूटी हैक।
ब्यूटी मास्क - एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर ग्रीन टी स्किन को यंग बनाने में मदद करती है। इससे बना फेस मास्क पिग्मेंटेशन, एक्ने, से छुटकारा पाने और पोर्स को कसने में मदद करता है। ये स्किन को हाईड्रेट करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं ब्यूटी मास्क- पीसी हुई ग्रीन टी, एक एवोकैडो, ग्रीक योगर्ट, नींबू का रस
कैसे बनाएं- इसे बनाने के लिए एवोकैडो को छील कर गुदा एक तरफ करें। ग्रीन टी, दही, एवोकैडो और नींबू के रस को एक ब्लेंडर में डालें। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए मिलाएं। इसे अपने धुले, साफ चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें।