बाजपुर : सुल्तानपुर पट्टी के एक गांव में कमरा बंद कर बेटे ने अपनी नेत्रहीन वृद्ध मां के साथ दुष्कर्म कर मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया। पीड़िता के बड़े बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सुल्तानपुर पट्टी के एक गांव निवासी 65 वर्षीय नेत्रहीन सोमवार रात करीब साढ़े 12 घर के आंगन में सो रही थी। इस दौरान उसका करीब 25 साल का छोटा बेटा सुलाने के बहाने उसे कमरे में ले गया। उसने कमरा बंद करने के बाद मुंह दबाकर मां के साथ दुष्कर्म किया। कमरे से मां की कराहने की आवाज सुनकर पीड़िता का बड़ा बेटा पहुंचा। काफी देर खटखटाने पर कमरा का दरवाजा नहीं खुला। इस पर उसने दरवाजा तोड़कर मां को बाहर निकाला। उसके बाद वह मां को अपने कमरे में ले गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मंगलवार सुबह पीड़िता का उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया। सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि पीड़िता के बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। महिला एसआई को जांच सौंपी गई है।