चमोली जिले के सभी नौ ब्लाकों में तैनात मनरेगा कर्मियों का कार्य बहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा। मनरेगा कर्मियों ने कहा कि जब तक मांग पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती वह हड़ताल वापस नहीं लेंगे।
मनरेगा कर्मियों ने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ग्रेड वेतन देने, ग्रेड वेतन देने तक सम्मानजनक मानदेय देने, बीते दिनों 84 दिन की हड़ताल के दौरान का मानदेय देने, विगत सात महीने के मानदेय का भुगतान करने की मांग की। महात्मा गांधी नरेगा ग्राम रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संगठन के जिलाध्यक्ष बलदेव झिंक्वाण का कहना है कि संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सभी ब्लॉकों के मनरेगा कर्मचारी एक दिसंबर से कार्य बहिष्कार पर हैं। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष कर्मवीर सिंह नेगी, महामंत्री सुबोध सती, बलदेव सिंह, मनोज रावत, रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, संदीप पुरोहित और कुलदीप मलासी आदि मौजूद रहे।