सात करोड़ की रिकवरी के लिए ईएसआईसी का पंत विवि को नोटिस
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उपनिदेशक विपिन कुमार ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय प्रशासन को ठेका कर्मियों के लिए लागू राज्य बीमा योजना (ईएसआई) मद में अप्रैल 2017 से जून 2020 तक की बकाया धनराशि सात करोड़ 17 लाख 83 हजार 384 रुपये एक माह में जमा कराने के लिए नोटिस दिया है। इससे विवि के नियंत्रण कार्यालय में खलबली मची है।केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ईएसआई के अंतर्गत 21 हजार रुपये तक आय वाले कर्मचारियों को ईएसआई अस्पताल और उससे संबंधित अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाती है। इसके एवज में प्रतिमाह कुछ धनराशि कर्मचारी के वेतन से कटती है और बाकी रकम नियोक्ता वहन करता है। इस योजना को निगम ने विवि में मार्च 2016 से लागू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन विवि में ठेका कर्मियों के लिए यह सुविधा अप्रैल 2021 से शासन के मौखिक आदेश पर लागू कर दी गई। ठेका कर्मियों के वेतन से कटौती के साथ ही नियोक्ता का अंश बाह्य सेवा प्रदाता कंपनी वहन कर रही है।विवि प्रशासन ने राज्य सरकार से ईएसआई मद में जमा होने वाली राशि 1.92 करोड़ रुपये की मांग की थी। विवि प्रशासन ने कई बार इसके लिए शासन में पत्राचार भी किया, परंतु शासन से विवि को धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई। इधर निगम ने एक बार फिर नोटिस भेजकर अप्रैल 2017 से जून 2020 तक बकाया धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं।