Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 11:38 am IST


दून महिला अस्पताल एवम राधिका एजेंसीज ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जन औषधि केंद्र दून महिला अस्पताल एवं राधिका एजेंसीज द्वारा टैगोर विला क्षेत्र में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा परिचर्चा का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल राज्यसभा सांसद तथा आईजी पुलिस श्री पुष्पक ज्योति ने सहभागिता की व चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान चित्र दिए । इस उपलक्ष में लगभग 100 से अधिक बुजुर्ग लोगों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया तथा उनको दवाइयां और मेडिकल किट वितरित की गईं । 

यह कार्यक्रम राधिका एजेंसीज तथा प्रयास चरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से संपन्न कराया गया था, जिसमें लगभग 300 से ज्यादा व्यक्तियों ने प्रतिभागिता की तथा अपने अपने विचार रखे । इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने सरकार की नीतियों तथा जेनेरिक दवाओं के विषय में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन दिया तथा लोगों से जेनेरिक दवाई लेने का आह्वान किया । आदरणीय आईजी श्री पुष्पक ज्योति ने भी बताया की जेनेरिक दवाओं से लोगों की सेहत में फायदा होने के साथ ही पैसों की भी बचत होती है। 
वितरक उत्तराखंड जन औषधि परियोजना राधिका एजेंसीज से श्री मुकेश अग्रवाल ,सुमित अग्रवाल व मुकुल अग्रवाल द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए और यह बताया गया कि भविष्य में  जेनेरिक दवाओं के और अधिक  स्टोर तथा जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे जिससे कि लोगों को सुविधानुसार दवाई मिल सके ।उनका यह प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा स्टोर्स पर अपनी दवाई जल्द से जल्द पहुंचा सकें।