काशीपुर। रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में गर्भवतियों और सामान्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। गरीब महिलाएं प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों में महंगा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मजबूर हैं।एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. खेमपाल सिंह 31 अक्तूबर को सीएमएस के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। एक महीना होने वाला है लेकिन अभी तक चिकित्सक की तैनाती नहीं हो सकी है। इससे गर्भवतियों और सामान्य अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। सक्षम व्यक्ति निजी अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों पर महंगी जांच करा रहे हैं। अस्पताल के कुछ कर्मचारी निजी अस्पताल व सेंटरों पर मरीजों को भेजकर मुनाफा कमा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी चिकित्सक की व्यवस्था नहीं की जा रही है। गर्भवतियों ने बताया कि अस्पताल रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करनी चाहिए। इससे गरीब मरीजों को लाभ मिल सके।