चंपावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में शारदा नदी और नाले मां पूर्णागिरि धाम पर बसे कई गांवों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। पहाड़ में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी की तेज धारा से करीब 25 बीघा खेती वाली जमीन कट गई है। फौरन बचाव के प्रभावी उपाय न किए गए, तो आगे भी नुकसान का अंदेशा ग्रामीण जता रहे हैं। गांव के लोगों ने बचाव के कदम उठाने के साथ ही नुकसान की भरपाई का आग्रह किया है।