पौड़ी-पालिकाध्यक्ष व पूर्व विधायक यशपाल बेनाम ने प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। पालिकाध्यक्ष ने शनिवार को श्रीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में प्रदेश को ऑक्सीजन प्लांटों की बड़ी आवश्यकता महसूस की जा रही है। कहा कि सरकार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने चाहिए। प्लांट निर्माण की जिम्मेदारी पालिकाओं को देनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बेनाम के सुझाव की सराहना की।