हरिद्वार, । कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य मे कोरोना वायरस चरम सीमा पर है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट मे आ रहे हैं। कोरोना को लेकर हरिद्वार की जनता मे भय का माहौल बना हुआ है। आम लोगो के साथ शासन प्रसासन युद्ध स्तर पर वायरस से लड़ रहे हैं।
लेकिन जनता के वोट से बने सांसद विधायक दोनो ही जनता के बीच से गायब हो गए है। इस समय हरिद्वार की जनता को व्यापारियों को दोनो की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व केबिनेट मंत्री कोई आता पता नहीं है। प्रदेश सचिव सुहेल आलम ने कहा हरिद्वार मे जनता की जनसंख्या को देखते हुए 20 सालो से लगातार बड़े हॉस्पिटल बनाने की मांग लगातार उठ रही है।
लेकिन हरिद्वार विधायक दो बार के मंत्री मदन कौशिक ने झूठे वादे करने के अलावा हरिद्वार के लिए कुछ नहीं किया। पावन धाम के सामने की जमीन पर पिछले वर्ष जब हरिद्वार की मेयर न नगर निगम ने जमीन सरकार को हॉस्पिटल बनाने के लिए निःशुल्क दे दी थी।
पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने ऐलान किया था। एक महीने मे कार्य चालू हो जायेगा। लेकिन अब तक कुछ नही हुआ। न तो मदन कौशिक ने अपना वादा पूरा किया। ना ही हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री डा.निशंक ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा है कि आज जनता इलाज के लिए दर दर भटक रही है।