पौड़ी : घीड़ी गांव की बस्ती को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण काशीराम ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही बस्ती को सड़क सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग उठाई है। मंगलवार को ग्रामीण काशीराम ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान काशीराम ने कहा कि साल 2015 में उनके गांव में मोटरमार्ग की स्वीकृत हुई लेकिन 800मीटर ही सड़क बन पाई। कहा कि कुछ ग्रामीणों द्वारा जानबूझकर बस्ती में सड़क नहीं बनने दी जा रही है। कहा कि सड़क सुविधा नहीं होने से बस्ती के ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से जल्द ही मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पूरा करवाते हुए बस्ती को सड़क सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग उठाई है।