टनकपुर (चंपावत)। 23 घंटे बाद सुचारु हुई बिजली की मंगलवार फिर रातभर आंखमिचौली जारी रही। भीषण गर्मी में लोगों को खासी दिक्कतें हुईं। बिजली सप्लाई बाधित होने से पेयजल टैंक भी नहीं भर पाए। जिस वजह से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई। बुधवार की सुबह करीब तीन बजे से बिजली आपूर्ति ठीक से सुचारु हो पाई।बीते सोमवार को टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में जहां हल्का अंधड़ आने और बिजली गिरने से 33 केवी लाइन के इंसुलेटर फुंक गए। इससे टनकपुर, ब़नबसा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 23 घंटे बाद गत मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे सुचारु तो हुई लेकिन दो घंटे बाद फिर गुल हो गई। जेई परमिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार को बिजली आपूर्ति सुचारु करने के दो घंटे बाद फिर लाइन के कई इंसुलेटर खराब होने से आपूर्ति ठप हुई। विभाग की टीम रातभर काम में जुटी रही और सुबह करीब तीन बजे आपूर्ति सुचारु कर दी गई। इधर, सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे व्यापारी नेताओं ने विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, महामंत्री संजय पांडेय, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गिरीश वर्मा, नरेश अग्रवाल आदि शामिल थे।