उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और बढ़ता तापमान गर्मी का एहसास करा रहा है। दून में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
इससे दोपहर के वक्त गर्मी बढ़ गई। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। फरवरी में नया रिकार्ड बनाने के बाद पारा मार्च में भी उछाल मार सकता है।