कोरोना से जंग में बिहार के बक्सर का रेवटियां गांव नजीर है। पहली लहर हो या अभी चल रही दूसरी लहर, 60 हजार की आबादी वाले जिले का चौंगाई प्रखंड संक्रमण का हॉट-स्पॉट बना रहा, लेकिन इसी प्रखंड के नाचाप पंचायत के रेवटियां गांव के ग्रामीणों को संक्रमण छू भी नहीं सका। दरअसल, इस गांव के लोग सतर्कता और संयम रूपी हथियार से लैस हैं और इसी वजह से कोरोना वायरस इस गांव से थर-थर कांपता है। इसकी तस्दीक चौंगाई के चिकित्सक भी करते हैं और गांव को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं।
बेवजह नहीं निकलते लोग बाहर: