Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Oct 2022 11:00 pm IST

नेशनल

सरना धर्म को मान्यता देने की मांग पर अड़े आदिवासी, कोलकाता में प्रदर्शन हो रहा उग्र


केन्द्र सरकार से सरना धर्म को मान्यता देने की मांग को लेकर बंगाल, असम, झारखंड, बिहार और ओडिशा के विभिन्न जिलों से हजारों आदिवासियों ने कोलकाता के रानी रासमनी एवेन्यू में जोरदार प्रदर्शन किया और रैली निकाली। 

दरअसल, दुर्गापूजा के समय रैली से कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इसलिए हावड़ा और कोलकाता वासियों को भारी परेशानी तो हुई ही ट्रैफिक को सामान्य करने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बता दें कि, आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने केंद्र से सरना धर्म को मान्यता देने के साथ कुर्मी समाज को आदिवासी का दर्जा देने की अपनी मांग कर रहे हैं। पूर्व सांसद सालखन मुर्मु के नेतृत्व में हुई इस रैली के जरिए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। 

रैली के दौरान आदिवासी नेताओं ने अपनी मांग को लेकर कोलकाता के बाद दिल्ली में भी प्रदर्शन की घोषणा की। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की रैली निकाली गई थी। जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए थे।