Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 5:54 pm IST


बैठक में सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे छाए


पौड़ी : पौड़ी बीडीसी बैठक में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा, परिवहन और मुद्दे छाए रहे। बैठक में प्रधानों ने आटा, दाल आदि पर जीएसटी लगाएं जाने का मुद्दा भी उठाया। गुरुवार को ब्लाक प्रमुख दीपक खुकशाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बीडीसी बैठक में हिस्सा लेते हुए डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे, अफसरों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा। बीडीसी सदस्यों से कहा कि बैठक से 15 दिन पहले पुरानी शिकायतों को लिखित रूप में ब्लाक को प्रस्तुत करें, ताकि अगली बैठक में उन कार्यों में हुई कार्यवाही का पता चल सके। डीएम ने परिवहन विभाग को डांडा नागराजा और पौड़ी-ल्वाली सड़क का सत्यापन 15 दिन में पूरा कर रिपोर्ट देने को भी कहा। डीएम ने कहा कि जिन महकमों की शिकायत बैठक में आई है वह उसका समाधान 15 दिन में करते हुए डीएम कार्यालय को भी रिपोर्ट दें। यदि समय से रिपोर्ट नहीं आई तो संबंधित महकमा ही इसके लिए जिम्मेदार होगा।