Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 12:18 pm IST


दून विवि में आज से दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू


दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आज से आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे साल प्रवेश परीक्षा नहीं करवाएगा। इस बार भी स्नातक और इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। कुलपति प्रो.सुरेखा डंगवाल ने बताया कि विवि में इस बार 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। विवि की वेबसाइट doonuniversity.ac.in पर आनलाइन आवेदन फार्म उपलब्ध है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है। विवि का नया सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा। स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए विवि की ओर से इस साल से  गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी बोली का  सर्टिफिकेट  कोर्स शुरू किया गया है