Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 9:44 am IST


दिवाली पर पटाखे फोड़े पर जरा संभल कर


अल्मोड़ा। आज दिवाली है। इस दिन आतिशबाजी करने की भी परंपरा है। आतिशबाजी करें लेकिन, जरा संभल कर। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आपकी खुशियों के रंग में भंग डाल सकती है। बच्चों को जहां तक हो सके आतिशबाजी से दूर ही रखें। यदि बच्चे आतिशबाजी कर रहे हों तो अभिभावक को उनके पास होना चाहिए। आतिशबाजी वाले स्थल के आसपास पानी की बाल्टी, बालू, मिट्टी आदि रखें ताकि आग लगने पर उस पर काबू पाया जा सके। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि दीपावली पर तेज आवाज वाले पटाखे न फोड़े। यह हृदय रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है। दमा रोगियों के आसपास पटाखे न जलाएं। क्योंकि इससे उन्हें दिक्कतें हो सकती हैं। सुरक्षित आतिशबाजी को लेकर पेश हैं कुछ सुझाव