Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Feb 2022 8:30 am IST


मोबाइल खरीदना होगा सस्ता, रिचार्ज कराना होगा महंगा, यहां जानें पूरी डिटेल


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) के लिए आम बजट का ऐलान कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने स्मार्टफोन यूजर्स को एक तरह राहत देने का ऐलान किया है। हालांकि वही दूसरी तरफ मोबाइल यूजर पर महंगाई का बोझ पड़ने जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में मोबाइल यूजर के लिए ना फायदा होने जा रहा है और ना ही घाटा। जानिए बजट के ऐलान के पूरी डिटेल आसान शब्दों में -

स्मार्टफोन होंगे सस्ते

वित्त मंत्री की तरफ से स्मार्टफोन के कलपुर्जों के आयात पर छूट दी है। मतलब स्मार्टफोन कंपोनेंट, चार्जर के आयात शुल्क में कटौती का ऐलान किया है। ऐसे स्मार्टफोन कंपनियों को स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल आने वाले कलपुर्जों को विदेश से मंगाने पर कम टैक्स देना होगा। बता दें भारत में 5G स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। जबकि 5G स्मार्टफोन के निर्माण में इस्तेमाल आने वाले चिपसेट और बाकी कलपुर्जों को विदेश से मंगाना होता है। ऐसे में स्मार्टफोन के निर्माण में कम लागत आएगी। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन की कीमत में कमी की जा सकती है। मोबाइल फोन के अलावा भारत में वियरेबल और हियरेबल डिवाइस के दाम कम हो सकते हैं। साथ ही स्मार्टफोन एसेसरीज की कीमत कम होने की संभावना है।