Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 4:14 pm IST

अपराध

हरिद्वार : बदमाशों ने किया पुलिस की नाक में दम , व्यापारी के घर घुसने का प्रयास


हरिद्वार ( लक्सर ) : हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बदमाश आए दिन कोई न कोई बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है. ऐसे ही एक मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. हालांकि, महिला की सुझबूझ से हथियार बंद बदमाश अपने मसूबों में तो कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन जिस तरह से हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की, उससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.पीड़िता परिवार ने इस मामले लक्सर कोतवाली में तहरीर भी दी है. जानकारी के मुताबिक, लक्सर में हरिद्वार रोड पर दुर्गा मंदिर के पास किराना व्यापारी का घर है. 6 अक्टूबर की शाम को किराना व्यापारी की पुत्रवधू किसी काम से घर से बाहर गई थी. देर शाम करीब 8 बजे वो जब घर लौट रही थी, तो चार से पांच लोग भी उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे गए. हालांकि, महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी के साथ घर में घुसी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.महिला ने जैसे ही दरवाजा बंद किया, तभी एक बदमाश वहां पहुंचा और गेट खुलवाने की कोशिश करने लगा, लेकिन महिला ने गेट नहीं खोला. बदमाश की ये करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में बदमाश के हाथ में हथियार भी दिख रहा है.