देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. कई राज्यों में तो पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है. लेकिन महाराष्ट्र के सोलापुर में यही पेट्रोल महज 1 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा गया. ये सब बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए किया गया. डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती के मौके पर सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 व्यक्तियों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा. हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल दिया गया. इतना सस्ता पेट्रोल मिलता देख पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा था.