Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 9:30 pm IST


डंडा लेकर बैंक पहुंची महिला, बोली- मेरा पैसा वापस दो, फिर ATM को तोड़ डाला


शहर के रतन सिनेमा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बराबर में लगे एटीएम पर एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला ने एटीएम के शीशे के गेट को पत्थर मारकर तोड़ डाला. बैंक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लिया और उसे कोतवाली ले आई.दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में गौसिया मस्जिद के पास रहने वाली शबनम उर्फ शबाना (पत्नी साबिर) का बैंक ऑफ बड़ौदा की रतन सिनेमा रोड स्थित शाखा में बचत खाता है. वर्तमान में उसके खाते का बैलेंस शून्य है. शाखा मैनेजर श्रवण लाल जाट ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच ये महिला हाथ में डंडा लेकर ब्रांच में दाखिल हुई. बैंक के सुरक्षा गार्ड ने शबनम से वो डंडा छीन लिया. महिला का कहना था कि उसके खाते में पैसा है और उसको वो पैसा वापस कर दिया जाए, जबकि उसके खाते में बैलेंस शून्य था. ये बताने पर महिला ने बैंक स्टाफ के साथ अभद्रता की.