DevBhoomi Insider Desk • Thu, 17 Mar 2022 7:00 am IST
पतंजलि चारे के नाम पर की साइबर ठगी, पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किए दो अंतरराज्यीय ठग
चमोली पुलिस ने पतंजलि चारे के नाम पर देशभर में साइबर ठगी कर लाखों का चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपितों को बीते मंगलवार को बिहार से गिरफ्तार किया है। स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपितों को उत्तराखंड लाया गया। बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चमोली पुलिस की टीम बिहार में दबिश दे रही है।