Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 9:00 pm IST


नैनीताल में पहाड़ी फलों का उत्पादन बढ़ा, मार्केट में ऐसी है डिमांड


नैनीताल जिले के पहाड़ी इलाकों में पहाड़ी फल आड़ू, पुलम, खुमानी का बेहतर उत्पादन होता है. इस बार पहाड़ी फलों का अच्छा उत्पादन होने से काश्तकार और आढ़ती काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन बीच में हुई बेमौसम की बारिश ने फलों का स्वाद फीका कर दिया है. जिससे पहाड़ी फलों की सप्लाई बाहरी राज्यों में थोड़ा कम हो रही है. कारोबारियों का कहना है कि खुमानी की वजह से इस साल काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

 फल कारोबारी दीपक पाठक का कहना है कि बेमौसमी बारिश की वजह से इस बार खुमानी की फसल काफी प्रभावित हुई. इससे बाजार में उसकी डिमांड भी कम रही है. पिछले हफ्ते तक आड़ू और पुलम की सप्लाई बाहरी राज्यों के लिए बहुत अच्छी रही है. जिसका अच्छा पैसा फल आढ़तियों को मिला है. आड़ू की अच्छी पैदावार फल विक्रेता और आढ़तियों के लिए बहुत बेहतर साबित हुई है. पिछले सालों की अपेक्षा आड़ू की अच्छी डिमांड आ रही है. पहाड़ी फलों की सप्लाई वर्तमान में इसलिए कम हो रही है, क्योंकि बाजार में अब अन्य फल आ गए हैं. खासकर आम के आने की वजह से पहाड़ी फलों की डिमांड में कमी आ रही है.