Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 10:51 am IST


UOU का दीक्षांत समारोह का आयोजन, 11 जनवरी को होगा कार्यक्रम


उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 11 जनवरी को आयोजित जाएगा. उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे. समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण, विवि स्वर्ण पदक और स्नातक की उपाधि से नवाजा जाएगा.23 छात्र छात्राओं को मिलेंगे स्वर्ण पदक: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इस बार 10 हजार 648 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि दी जाएगी. एक छात्र को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. स्नातक और परास्नातक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 23 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.