Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 2:33 pm IST


शांति कायम रखने को पुलिस और पीएसी ने किया फ्लैग पमार्च


शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कोई भी धार्मिक आयोजन अथवा जुलूस, प्रदर्शन पुलिस की अनुमति के बगैर न करने की हिदायत दी।

मंगलवार को सीओ आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में काशीपुर और कुंडा की पुलिस फोर्स ने काशीपुर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर तहसील रोड, नई सब्जी मंडी, बांसफोड़ान चौकी, अल्ली खां, किला बाजार, गंगेबाबा रोड, रतन सिनेमा रोड होते हुए वापस कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ।

सीओ भारद्वाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए भी पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। यदि किसी ने भी उन्मादी पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में कोतवाल मनोज रतूड़ी, नरेंद्र मेहरा, प्रदीप नेगी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, सुरेंद्र सिंह, गणेश भट्ट, कपिल कांबोज, धीरेंद्र परिहार, रुबी मौर्य के अलावा दो प्लाटून पीएसी मौजूद रही।