Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 4:30 pm IST


राशन डीलरों ने की गोदाम से चीनी तुलवाकर देने की मांग


काशीपुर। राशन डीलर एसोसिएशन ने चीनी गोदाम से तुलवाकर चीनी डीलरों के पास भेजने की मांग की है। उनका कहना है कि गोदाम से मिलने वाली चीनी वजन में कम निकल रही है जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। 2020 में बांटे गए राशन का कमीशन भी डीलरों ने देने की मांग की है। आदर्श राशनिंग डीलर वेलफेयर सोसायटी काशीपुर शाखा ने जिला पूर्ति अधिकारी को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार ने राशन डीलरों को जुलाई से सितंबर तक की प्रति यूनिट दो किलो सरकारी चीनी बांटने का निर्देश दिया है। डीलरों को चीनी सरकारी गोदाम से उठानी पड़ती है।